शिकायतों के बीच केंद्र सरकार ने जारी किया आंकड़ा, जानें किन राज्यों के पास कितना वैक्सीन स्टॉक है उपलब्ध

0
20
कोविड वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों में उपलब्ध कोरोना वैक्सीन स्टॉक के बारे में जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 (Covid-19) के एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अबतक केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को 15,95,96,140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14,89,76,248 टीकों की खपत हो चुकी है।

मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 के 1,06,19,892 टीके उपलब्ध हैं। सरकारी बयान के मुताबिक, ‘राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में 57 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे।’

महाराष्ट्र में टीके की कमी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि महाराष्ट्र को 28 अप्रैल सुबह आठ बजे तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,58,62,470 खुराक दी गई। इनमें से खराब (0.22 प्रतिशत) होने वाले टीकों के साथ ही 1,53,56,151 टीकों की खपत हुई। राज्य के पास अब भी 5,06,319 टीके उपलब्ध हैं और महाराष्ट्र को अगले तीन दिनों में 5,00,000 और टीके भेजे जाएंगे।’

इसके साथ ही मंत्रालय ने गैर बीजेपी शासित राज्यों का हाल भी बताया। दरअसल 4 गैर बीजेपी शासित राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन करने से मना किया था। राज्यों ने इसके पीछे का कारण वैक्सीन की कमी बताई थी। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यवार आंकड़े जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया।

दिल्ली में कितना टीका उपलब्ध

दिल्ली को 36,90,710 टीके मिले हैं। खराब होने वाले टीकों के साथ ही टीकों की कुल खपत 32,43,300 हुई है। दिल्ली के पास अब भी 4,47,410 टीके उपलब्ध हैं और 1,50,000 टीके दिए जाएंगे।

वहीं राजस्थान को अबतक 1,36,12,360 टीके दिए गए हैं। राज्य के पास अब भी 3,92,002 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जानी है।

पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां पर 1,09,83,340 टीके दिए गए हैं और राज्य के पास अभी 2,92,808 टीके उपलब्ध हैं और 4,00,000 टीके दिए जाने हैं।

छत्तीसगढ़ को 59,16,550 टीके दिए गए हैं। उनके पास 3,38,963 टीके उपलब्ध हैं और 2,00,000 टीकों की आपूर्ति की जाएगी।

बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश में आंकड़ों के मुताबिक, यूपी को 1,37,96,780 टीके दिए गए हैं और खराब होने वाले टीकों समेत कुल 1,25,03,943 टीकों की खपत हुई है। राज्य के पास अब भी 12,92,837 टीके हैं तथा उसे 7,00,000 और टीके दिए जाएंगे।

बता कर्नाटक की जाए तो वहां पर 94,47,900 टीके दिए गए और 91,01,215 टीकों की खपत हो चुकी है। कर्नाटक के पास अब भी 3,46,685 टीके उपलब्ध हैं तथा 4,00,000 और टीके दिए जाने हैं।