आज शाम 4 बजे से शुरू होगा 18+ उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन, उपलब्धता पर मिलेगा अपॉइंटमेंट

0
17
कोरोना वैक्सीनेशन फॉर 18 प्लस
कोरोना वैक्सीनेशन फॉर 18 प्लस

नई दिल्ली। देश में 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल (बुधवार) से शुरू होना है। सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख का ऐलान कर दिया। हालांकि सरकार की तरफ किस रजिस्ट्रेशन होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

कई शिकायतों के बाद सरकार ने आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल पर स्थिति स्पष्ट की। इसके मुताबिक, 18+ उम्र के वे लोग जो वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उनके लिए बुधवार को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। ऐसे लोगों को अपॉइंटमेंट भी प्राइवेट और राज्य सरकार के सेंटर्स की उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगा।

आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल के जरिए सुबह 7.50 बजे शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू होने का ऐलान किया गया। इसलिए काफी पहले से ही रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश कर रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई।

हालांकि अब सरकार की तरफ से डेट और समय की घोषणा कर दी गई है। लोग कोविन.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बेवसाइट – cowin.gov.in और आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप पर बुधवार 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से अपने अपॉइंटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।