राहत की खबर: तीन दिन बाद कम हुए नए कोरोना केस, 24 घंटे में 77 की मौत

0
32
भारत में कोरोना

नई दिल्ली। देश में नए कोरोना के केस तीन दिनों तक लगातार बढ़ने के बाद मंगलवार को कम हुए हैं। बता दें कि भारत में पिछले तीन दिनों में आए नए कोरोना केस के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

सोमवार को कोरोना के 18,599 नए केस आए थे। इससे पहले रविवार को 18,711 और शनिवार को 18,327 नए मामले कोरोना के आए थे। देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 77 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या 1,57,930 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है।

वहीं मरीजों के ठीक होने की बात करें तो देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 96.93 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 8 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 27 लाख 16 हजार 796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना का टीका अबतक 2.26 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रात नौ बजे तक 16,96,588 खुराक दी गई।