शिवसेना नेता संजय राउत मिले राकेश टिकैत से, कहा- शिवसेना पूरी तरह से किसानों के साथ

0
219
राकेश टिकैत संजय राउत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। गाजीपुर बॉर्डर इस आंदोलन का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने वाली हर मार्ग को बंद कर रही है। प्रदर्शन स्थल पर बैरिकेड लगाए गए हैं और कटीले तारों से इसे सुरक्षित किया गया है।

किसान आंदोलन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में किस तरह की चर्चा हुई है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि कैप्टन सिंह ने आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाया है।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम किया जाएगा। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं।

संजय राउत ने राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद कहा कि राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है। हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे। सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए। बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए।

उधर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सिंघु बॉर्डर पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आने वाले में समय में इसकी बढ़ने वाली संख्या में ध्यान में रखकर वहां पर ज्यादा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।