कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी बन चुकी भाजपा ने अपनी पूरी ताकत प्रचार के लिए झोंक दी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी राज्य में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों की सात जनसभाएं होनी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आज तीन जनसभाएं तय हैं।
भाजपा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:00 बजे बर्दवान में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दिन में 1:45 बजे नदिया जिले के कल्याणी में और 3:15 बजे बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चार जनसभाएं होनी हैं।
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे उत्तर बंगाल के कालिमपोंग में वह रोड शो करेंगे। बाद में अपराह्न 1:45 बजे धुपगुड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न 3:30 बजे और शाम 5:15 बजे सिलीगुड़ी में रोड शो करेंगे।
बीजेपी की रैलियों के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन जनसभाओं को संबोधित करने वाली हैं। नदिया जिले के राणाघाट में उनकी पहली जनसभा होगी। उसके बाद उत्तर 24 परगना के बसीरहाट और दमदम में दो अन्य जनसभाओं को संबोधित करेंगी जहां से पीएम मोदी और गृहमंत्री के आरोपों का जवाब दे सकती हैं।