बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी किया स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जगह

0
141

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

भाजपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो का भी नाम शामिल है। लिस्ट में कुल 40 लोगों के नाम शामिल हैं।

इनके अलावा,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। अन्य नामों में मनोज तिवारी, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, शनावाज हुसैन शामिल हैं।

कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, सुवेंदु अधकारी, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, अभिनेत्री पायल सरकार और हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं सरबंती चटर्जी को भी पश्चिम बंगाल में पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है।

देखें लिस्ट

बता दें कि बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होंगे। परिणाम दो मई को आएंगे। राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरे चरण का एक अप्रैल, तीसरे चरण का छह अप्रैल, चौथए चरण का 10 अप्रैल, पांचवें चरण का 17अप्रैल, छठे चरण का 22 अप्रैल, सातवें चरण का 26 अप्रैल और आठवें चरण 29 अप्रैल को चुनाव होंगे।