26 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा आहुत ट्रैक्टर मार्च को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी मिल गई है। ऐसा दावा किसान संगठनों ने किया है। किसानों ने इसे गणतंत्र किसान परेड नाम दिया है। किसानों के अनुसार, आंदोलनकारी टैक्टर मार्च की शुरुआत पाँच अलग-अलग रास्तों से करेंगे और दिल्ली में दाखिल होंगे।
टैक्टर मार्च के दौरान किसान ट्रैक्टर के जरिए करीब 100 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसानों से बातचीत चल रही है और किसानों ने ट्रैक्टर परेड को लेकर रूट के बारे में कोई लिखित जानकारी नहीं दिया है। पुलिस ने कहा कि जब हमें रूट बताया जाएगा, तब हम फैसला लेंगे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से खरखौदा टोल प्लाजा का रूट परेड के लिए ऑफर किया था। यह रूट 63 किलोमीटर का है। किसान संगठनों ने तभी कहा था कि वो 100 किमी तक ट्रैक्टर परेड निकालना चाहते हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किसान सिंघु, टीकरी, गाजीपुर, पलवल और शाहजहांपुर बॉर्डर प्वाइंट्स से दिल्ली में दाखिल होंगे। इस दौरान उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालनी होगी। हालांकि, रैली के बाद प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में रुकने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्हें वापस जाना होगा।