नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के अनेक कर्मचारी कोविड महामारी से संक्रमित हो गए हैं। कोर्ट में फिर से इतने अधिक मामले कोरोना के सामने आए हैं। इसके मद्देनजर अब सुप्रीम कोर्ट के सभी जज सोमवार को अपने-अपने घरों से ही मामले की सुनवाई करेंगे।
संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है इसलिए आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से अपना काम शुरू करेंगी। इसके अलावा मामलों का फिजिकल (भौतिक) मेंसन फिलहाल निलंबित कर दिया गया है, हालांकि वर्चुअल माध्यम से मेन्सनिंग जारी रहेगा।
भारत में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए स्पूतनिक V (Sputnik V) समेत इस साल की तीसरी तिमाही के अंत तक पांच और वैक्सीन के लाने पर विचार किया जा रहा है।
भारत सरकार जिन वैक्सीन को मंजूरी दे सकती है उनमें स्पूतनिक V, बायोलॉजिकल ई द्वारा विकसित जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन, सीरम इंडिया की नोवावैक्स वैक्सीन, जायडस कैडिला वैक्सीन और भारत बायोटेक की इंट्रानसल वैक्सीन शामिल है।
बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1, 33, 58, 805 हो गई है। सरकार की तरफ से हालात को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और कई तरह की पाबंदियाँ लगाई जा रही हैं।