नोएडा मेट्रो से सफर करते हैं, जानें क्या है नया अपडेट

0
40
नोएडा मेट्रो से सफर करते हैं

नई दिल्ली। नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की एक्वा लाइन पर यात्रियों के सफर के वक्त को घटाने की कोशिश हो रही है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मंगलवार को फास्ट ट्रेन्स शुरू करने की घोषणा की है। पीक ऑवर्स में ज्यादा यात्री को सफर को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया जा रहा है।

फास्ट ट्रेन्स शुरू होने के बाद यह ट्रेन पीक ऑवर्स यानी जब मेट्रो में सबसे ज्यादा यात्री सफर कर रहे होते हैं, उस वक्त में ऐसे स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी, जहां की राइडरशिप कम होती है, यानी कि जहां से ट्रेन में कम लोग चढ़ते हैं।

NMRC की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह इनीशिएटिव फरवरी से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच और शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच टर्मिनल स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें फास्ट ट्रेनें होंगी।

जिन स्टेशनों पर यह फास्ट ट्रेनें पीक ऑवर में नहीं रुकेंगी, वो हैं- सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147 और सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन।

सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन तक, देखें तो 45 मिनट 43 सेकेंड (एक तरफ से) है। फास्ट ट्रेनों के चलने से यह टाइम घटकर 36 मिनट 40 सेकेंड हो जाएगा।