नई दिल्ली। देश में कोरोना का केस लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को 11,000 नए कोरोना केस सामने आए। 14 हजार 256 मरीज ठीक हुए और 113 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अब भारत में कुछ एक्टिव केस 1.57 लाख हैं।
दुनिया में भारत का नंबर एक्टिव केस के मामले में 17वें स्थान पर पहुंच गया है। एक नंबर पर अमेरिका अभी भी है। दूसरे नंबर पर फ्रांस और तीसरे नंबर पर ब्रिटेन है। रूस का नंबर 6वें स्थान पर है। जबकि जर्मनी 10वें स्थान पर है।
कोविड 19 इंडिया डॉट ऑर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना से अबतक 1.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1.04 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
भारत में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना का केस है उनमें महाराष्ट्र अभी नंबर एक पर है। महाराष्ट्र में कुल 2030274 कोरोना मरीज हैं जबकि 1936305 मरीज अबतक महाराष्ट्र में कोरोना को मात दे चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से 51123 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरे नंबर पर कर्नाटक है। यहां पर कोरोना से 940170 लोग संक्रमित हुए हैं। 922004 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 12223 मरीजों को मौत हो चुकी है। दिल्ली का नंबर 6वां है। दिल्ली में कुल कोरोना केस 635331 है। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 623256 है जबकि 10858 मरीजों की मौत हो चुकी है।