CBSE 12th Board Result 2021: 12 लाख से अधिक छात्र हुए पास, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

0
20
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार 14 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 12 लाख 96 हजार 318 छात्र और छात्राएं पास हुए हैं।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। इस बार परीक्षा नहीं होने के कारण रोल नंबर जारी नहीं किया गया है। इसके लिए बोर्ड ने एक लिंक जारी किया है। छात्र https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर खोज सकते हैं।

रोल नंबर मिलने के बाद बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया था।

डिजिलॉकर में मिलेगी मार्क शीट

सीबीएसई के छात्र-छात्राएं अपना 120वीं का परीक्षा परिणाम डिटिलॉकर में देखने के साथ अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।