भारत में जल्द मिल सकती है तीसरे वैक्सीन को मंजूरी, जानें कितना है असरदार

0
42
कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चलने के साथ-साथ कुछ राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच देशवासियों के लिए एक राहत की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही कोरोना वायरस के तीसरे वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे सकती है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी सकती है।

रूस की स्पूतनिक वी (Sputnik V) कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए डॉ रेड्डीज लेबोरेटरी ने हाल में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास आवदेन किया है। हालांकि अभी तक डीसीजीआई से टीका के आपात इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द अनुमति दी जा सकती है।

भारत में स्पूतनिक वी के तीसरे फेज के ट्रायल का डेटा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन रूस में यह वैक्सीन तीसरे फेज के ट्रायल में काफी असरदार रहा है। रूस में यह वैक्सीन 91.6 फीसदी असरदार रहा है।

24 में 24492 नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,09,831 पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है।