सीरम इंस्टीट्यूट को 10 लाख कोरोना डोज वापस करेगा दक्षिण अफ्रीका, जानें क्या है असली वजह

0
33
कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 10 लाख कोरोना का डोज वापस करेगा। दक्षिण अफ्रिका ने सीरम इंस्टीट्यूट से कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस ले ले। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में मंगलवार को इसका खुलासा किया गया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने कहा था कि वह अपने यहां वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को शामिल नहीं करेगा, क्योंकि यह देश में मौजूद कोरोना के वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं है।

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना की वैक्सीन सप्लायर के तौर पर उभरा है। यह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है। पिछले हफ्ते ही भारत से 10 लाख की डोज दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी। इसके अलावा पांच लाख डोज अगले कुछ हफ्तों में वहां पहुंचने वाली थी।

साउथ अफ्रीका में अब तक टीकाकरण की शुरुआत नहीं हुई है। उसने फैसला किया है कि वह अपने यहां के हेल्थकेयर वर्कर्स को जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन देगा। ये टीकाकरण अभियान रिसर्चर्स के साथ एक स्टडी की तरह होगा। यह खबर ऐसे समय में आई है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड को दुनिया में कहीं भी इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दे दिया है।