सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन का नया फेज, जानिए मुख्य बातें

0
173
कोरोना वैक्सीनेशन

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज सोमवार से शुरू होगा। सोमवार को 1 मार्च है। इसी दिन से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा। केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को ध्यान में रखकर प्लान बनाया है।

ट्राई के पूर्व चीफ और सरकार की कोविड-19 एम्पॉवर्ड ग्रुप ऑन टेक्नोलॉजी एंड डेटा मैनेजमेंट के चेयरमैन राम सेवक शर्मा का कहना है कि यह फेज रेलवे की तर्ज पर काम करेगा। जिस तरह रेलवे टाइमटेबल बनाता है वैसे ही अस्पताल सुविधानुसार वैक्सीनेशन की टाइमटेबल बनाएंगे।

तीसरे फेज में किसे लगेगी वैक्सीन?

तीसरे फेज में 60 वर्ष से ज्यादा और 45 वर्ष से 60 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। 45 से 60 वर्ष के वैसे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, इन कैटेगरी में करीब 27 करोड़ लोग आते हैं।

कितना देना होगा पैसा?

देश के करीब 12 हजार अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका फ्री में लगेगा। लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए भुगतान करना होगा। हालांकि कितना पैसा चुकाना होगा, यह अभी तय नहीं है। सरकार जल्द ही इसपर फैसला लेगी।