कोरोना महामारी के बीच देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह तिरंगा फहराया। झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगाण गया गया और महामहिम को 21 तोपों की सलामी दी गई।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस बार के गणतंत्र दिवस पर पहली बार राफेल लड़ाकू विमान की उड़ान हुई। इसके साथ-साथ टी-90 टैंक, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों का भी प्रदर्शन हुआ।
इस बार के गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या की राम मंदिर की झलक भी देखने को मिली। इस झांकी में एक महर्षि वालमीकि को सबसे आगे बैठाया गया और दोनों ओर मोर की प्रतिमा भी लगाई गई। इसके पीछे भव्य राम मंदिर का प्रतिरूप दिखा। यह देखने में काफी भव्य लग रहा था।