राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की देशवासियों को शुभकामनाएं दी

0
11
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकानाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा, “मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।”

सबके जीवन में समृद्धि आए – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासी स्वस्थ रहें और सबके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि आए। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा, “रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सबको शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके आशीर्वाद से सभी स्वस्थ रहें तथा सबके जीवन में समृद्धि आए। जय जगन्नाथ।”

सम्पूर्ण भारत के श्रद्धालुओं के लिए भावपूर्ण अवसर – उपराष्ट्रपति नायडू

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनायें दी है और उनके सुख , समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘रथ-यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। रथयात्रा के पवित्र और महान आदर्श, हमारे जीवन को शांति, सद्भाव, स्वास्थ्य और खुशी से समृद्ध करें।’

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलराम जी तथा सुभद्रा जी के भव्य रथ, अखिल ब्रह्मांड में ईश्वरीय दिव्यता के प्रतीक हैं। इस वर्ष भी भारत और शेष विश्व कोविड-19 के कारण एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहा है, इसलिए नागरिकों से यह अपील है कि वे कोविड सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करते हुए रथयात्रा उत्सव को अत्यंत सावधानीपूर्वक मनाएँ।

बता दें कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ-यात्रा स्थानीय और सम्पूर्ण भारत के श्रद्धालुओं के लिए बहुप्रतीक्षित भावपूर्ण अवसर होता है। रथ-यात्रा देश के विविधपूर्ण और समावेशी लोकाचार का प्रतीक है तथा भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व है।