उपद्रव और हिंसा के बाद लालकिला को पर्यटकों के लिए किया गया बंद

0
39
लालकिला को पर्यटकों के लिए किया गया बंद
दिल्ली का लालकिला

नई दिल्‍ली। लालकिला में उपद्रव के बाद इसे 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब लालकिला (Delhi Red Fort) देखने की हसरत लिए दिल्‍ली आने वाले पर्यटकों को बैरंग ही लौटना पड़ेगा।

किसानों द्वारा आहुत ट्रैक्टर रैली में उपद्रव के बाद दिल्‍ली के लालकिले को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने लालकिला के बंद करने का निर्देश जारी किया।

बता दें कि लालकिला को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। एएसआई का स्‍टाफ और पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था जैसा पहले था वैसा ही रहेगा।

लालकिले की देखभाल करने वाली आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की अनुमति के बाद डायरेक्‍टर अरविन मंजुल ने निर्देश जारी किया। लिहाजा 31 जनवरी तक किसी भी आम व्‍यक्ति को लालकिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्‍टर रैली में उपद्रवियों ने दिल्‍ली के लालकिले में घुसकर झंडा फहराया था। साथ ही ट्रैक्‍टरों से लालकिले में तोड़फोड़ भी की थी। इससे स्‍मारक को काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी लालकिले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। फिलहाल इसकी मरम्‍मत का काम हो रहा है।