पीएम मोदी ने सेना को सौंपा सबसे खतरनाक टैंक, 3000 राउंड फायर करने में सक्षम है अर्जुन मार्क 1ए

0
30

नई दिल्ली। पीएम मोदी रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई शहर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को सौंपा। डीआरडीओ ने इस टैंक का निर्माण किया है। टैंक को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। यानी यह टैंक पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया है।

ये टैंक सेना के पहले बैच में शामिल होंगे। अर्जुन टैंक से सेना में बख्तरबंद कोर में दो रेजिमेंट बनाई जाएगी। डीआरडीओ (Defence Research & Development Organisation) पिछले कुछ समय से अर्जुन मार्क 1 A युद्धक टैंक का विकास कर रहा है।

पीएम मोदी ने इस दौरे पर चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना (Chennai metro rail project) के पहले चरण का भी शुभारंभ किया। परियोजना को पूरा करने में 3,770 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह उत्तरी चेन्नई को हवाईअड्डे तथा रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी।