धनबाद में जज की मौत पर उच्चतम न्यायालय ने लिया संज्ञान, झारखंड सरकार से मांगी रिपोर्ट

0
18
धनबाद जज की हत्या

नई दिल्ली। धनबाद में जज की कथित हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले में झारखंड पुलिस से और जानकारी मांगी है। मुख्य न्यायाधीश रमना की अगुवाई वाली बेंच ने मामले में डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी मांगी है।

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह देश भर में न्यायिक अधिकारियों और कानूनी बिरादरी पर हमलों को लेकर चिंतित है। कोर्ट ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो रिक्शा से टक्कर मार कर हत्या किए जाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल बी. होमकर के अनुसार, मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में लखन ने स्वीकार किया है कि उसने ऑटो से न्यायाधीश उत्तम आनंद को धक्का मारा था।