शिवसेना MP पर महिला सांसद का आरोप, धमकी दी और कहा कि तू महाराष्ट्र में घूमती कैसे है

0
31
नवनीत राणा का आरोप

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उसे धमकी दी। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें संसद की लॉबी में जेल में डालने और देख लेने की धमकी दी। राणा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

राणा का दावा है कि संसद में सचिन वाझे का मुद्दा उठाए जाने के बाद शिवसेना सांसद ने उनसे कहा, ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।’

अरविंद सावंत ने खारिज किया आरोप

वहीं इस मामले में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘सरासर झूठ बोला है। पहली बात की महिला हैं…नवनीत राणा जी मुझे आते-जाते भईया-दादा कहती हैं। एक महिला को धमकाने का काम शिवसैनिक नहीं करते हैं। उनके ईर्द-गिर्द अगर लोग होंगे तो वो बताएंगे कि हमने धमकाया है क्या?’

बता दें कि आज लोकसभा में बीजेपी के सांसदों ने महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी द्वारा राज्य के गृह मंत्री के खिलाफ लगाये गए आरोपों का मुद्दा उठाया और इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।