प्रख्यात समाजवादी अर्जुन सिंह भदौरिया को उनके 17वीं पुण्यतिथि पर इटावा वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया

0
20
अर्जुन सिंह भदौरिया

प्रख्यात समाजवादी विचारक, चिंतक, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और लोहिया गांव में उनके अनुयायियों ने स्वर्गीय भदौरिया के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक और कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के शिष्य खादिम अब्बास ने कहा कि कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया ने जीवन भर अन्याय, अत्याचार, शोषण, ऊंच-नीच, छुआ-छूत और भेदभाव जैसी कुरीतियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह डॉ राम मनोहर लोहिया के प्रिय साथी थे।

खादिम अब्बास ने कहा कि भदौरिया साहब ने डॉ लोहिया के साथ मिलकर देशभर में क्रांतिकारी जुझारू समाजवादियों की एक लंबी फौज खड़ी की थी। कमांडर साहब तीन बार लोकसभा इटावा से सांसद चुने गए और उन्होंने पूर्व रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को राजनीति का ककहरा सिखाया।

अनुसूचित जाति जनजाति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. धमेंद्र कुमार, मोहम्मद आमीन भाई, अभिषेक आजाद, डीआर दोहरे, इफ्तिखार मिर्जा, डॉ आशीष कुमार, दीपक राज, नरेश प्रताप सिंह, समीर दोहरे और देवेंद्र दोहरे ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि कमांडर भदौरिया मानवतावादी के प्रेरणास्त्रोत थे।

सभी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्जुन सिंह भदौरिया इटावा जनपद की ऐसी विभूति थे जिन्होंने अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करना सिखाया। उन्होंने कहा कि कमांडर साहब साम्प्रदायिकतावादी शक्तियों के प्रबल विरोधी थे। उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आप सब मिलकर देश तोड़ने वाले, समाज विरोधी सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करें।