टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा: पूरी साजिश की मास्टरमाइंड थी यह आरोपी

0
124
टूलकिट साजिश

नई दिल्ली। दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और भारत को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश धीरे-धीरे होने लगा है। किसान आंदोलन की आड़ में भारत को बदनाम करने की साजिश के तहत बनाई गई टूलकिट मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

दिल्ली पुलिस ने जो तथ्य बताए हैं उनके मुताबिक यह साबित होता है कि निकिता जैकब भी टूलकिट की एक एडिटर है। इस टूलकिट को निकिता, दिशा रवि और शांतनु ने एक साथ मिलकर बनाया था।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, निकिता का इस टूलकिट साजिश में अहम रोल है। पुलिस का कहना है कि वह लगातार इस साजिश से जुड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी इस टूलकिट को आपस में ‘Comms Pack Communication package’ से बुलाते थे।

दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। हालांकि निकिता को तत्काल गिरफ्तारी पर थोड़ी सी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर तीन हफ्तों की रोक लगा दी है। फिलहाल पुलिस करीब 120 जीबी डेटा की जांच कर रही है।