दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने किया इंटरनेशनल बोर्ड से समझौता, अब मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा

0
16
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा

नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बोर्ड इंटरनेशनल बैक्लॉरिएट (आईबी) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत दिल्ली स्कूल एजुकेशन बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दी जाएगी।

डीबीएसई और आईबी के बीच इस समझौते की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 11 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। समझौते पर सीएम केजरीवाल ने कहा, “आज दिल्ली शिक्षा बोर्ड के साथ इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड का समझौता हुआ है। ये बहुत बड़ी बात है, दिल्लीवासियों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। हमारे बच्चों को अब दिल्ली में इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा मिलेगी।”

केजरीवाल ने कहा, “आईबी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करता है और इस विश्वस्तरीय माना जाता है। दुनिया भर के सभी बड़े-बड़े स्कूलों के साथ-साथ हमारे देश के भी कई बड़े स्कूलों का सपना रहता है कि हमें भी इंटरनेशनल बोर्ड की शिक्षा मिले।”

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आईबी के 5500 स्कूलों से समझौते हैं और यह बोर्ड 169 देशों में काम करता है। साथ ही, कुछ देशों की सरकारों के साथ भी आईबी के समझौते हैं, जैसे अमेरिका, कनाडा, स्पेन, जापान, साउथ कोरिया।