नई दिल्ली। लद्दाख में कई महीनों के चल रहे भारत चीन के बीच तनाव को कम करने की उद्देश्य से भारत और चीन के बीच कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है। भारतीय सेना के अनुसार, यह बैठक ईस्टर्न लद्दाख में चुशुल सेक्टर में होगी।
बता दें कि इस इलाके में दोनों देशों के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक 8 बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन इसका कोई खास नतीजा अभी तक नहीं निकल सका है। ढाई महीने बाद इस बैठक में कोई हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों की सेनाएं भारी हथियारों और हजारों सैनिकों के साथ आमने-सामने हैं। भारत ने आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों के खतरनाक कमांडो इस इलाके में तैनात कर रखे हैं। फाइटर जेट लगातार उड़ान भर रहे हैं। कई महीनों की तैनाती के हिसाब से रसद पहुंचा दी गई है। चीन की तरफ भी ऐसी ही तैयारी है।