पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामले आए, रिकवरी रेट 96.91 पर पहुंचा

0
32
कोरोना के 12 हजार से अधिक नए मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना 12,689 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 137 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई। मरीजों की कुल संख्या 6 लाख के पार हो चुकी है।

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना केस के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,89,527 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 137 लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 1,53,724 हो गई है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,76,498 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,03,59,305 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गया है।

कुल 19 करोड़ की टेस्टिंग हो चुकी है

देश में पिछले 24 घंटे में 05 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 26 जनवरी को 05,50,426 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 19,36,13,120 टेस्ट किए जा चुके हैं।