Farmer Protest Live – प्रदर्शन में हिंसा और लालकिले की घटना के बाद नेशनल हाईवे 9 और 24 बंद

0
261
Farmer Protest Live - प्रदर्शन में हिंसा और लालकिले की घटना के बाद नेशनल हाईवे 9 और 24 बंद

दिल्ली -एनसीआर में सुबह 10:30 पर इंटरनेट सेवा शुरू कर दिया गया। हालांकि कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवा लगभग 12 बजे शुरू हुई। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली और बॉर्डर के कई इलाकों में हिंसा के बाद सोनीपत, नोएडा और गाजियाबाद में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

– केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सुबह लालकिला पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इससे पहले मंगलवार को किसानों ने हिंसा के दौरान में लालकिले पर अपना झंडा लगा दिया था।

– बताया जा रहा है कि लालकिला परिसर के अंदर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ भी की है।

– हालात को देखते हुए गाजीपुर मंडी, नेशनल हाइवे 9 और 24 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है जिन्हें गाजियाबाद जाना है वो वैकल्पिक मार्ग कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और डीएनडी मार्ग को प्रयोग करें।

– कालिंदी कुज में प्रदर्शन के बाद आज भारी जाम है। एक रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

– मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों और लालकिला और आईटीओ पर हिंसा होने के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

– दिल्ली में आईटीओ, क्नॉट प्लेस, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, राजघाट रोड, लाल किला रोड और प्रगति मैदान में सड़कों को बंद रखा गया है।