लखनऊ होकर 12 मई से चलेगी गोरखपुर-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

0
17
गोरखपुर-मुम्बई स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 09194 गोरखपुर-मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 12 मई से करेगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 09194 गोरखपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 एवं 15 मई को गोरखपुर से 14 बजे किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग से 20:32 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 22:10 बजे और दूसरे दिन फर्रूखाबाद से 01:35 बजे, कासगंज से 03:10 बजे, मथुरा जंक्शन से 04:55 बजे छूटकर रात 11:20 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।

इसी तरह से 09193 मुम्बई सेन्ट्रल-गोरखपुर सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 13 मई को मुम्बई सेन्ट्रल से रात 11 बजे लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेन्ट्रल से रात 23 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मथुरा जंक्शन से 17:35 बजे, कासगंज से 19:20 बजे, फर्रूखाबाद से 20:55 बजे होते हुए तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 12:25 बजे छूटकर ऐशबाग से रात 02:10 बजे होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 09:05 बजे पहुंचेगी।

इस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।