कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए घर से ही करें इस प्रकार रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस

0
131
कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के तीन तरीकों को बताया है।

सरकार ने जिन तीन तरीकों को बताया है वो है एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन, ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और फेसिलेटिड कोहोर्ट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस। एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको Cowin 2.0 App डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आप आयोग्य सेतु ऐप और वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जानिए कैसे करें कोविन ऐप पर करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में CoWin App को डाउनलोड करें और उसे फोन में इंस्टॉल करें।

ऐप को खोले और अपना मोबाइल नंबर डालें। फोन पर आए OTP को डालकर वेरिफाई का बटन दबाएं।

इसके बाद वैक्सीनेशन पेज खुलेगा। यहां पर आपको आईडी प्रूफ का ऑप्शन चुनना होगा।

इसके बाद फॉर्म में अपना नाम, उम्र, लिंग भरें। इसके बाद अपना आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें (जिसका आपने चुनाव किया है आई़़डी प्रूफ के रूप में)

पूरी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अकाउंट डिटेल मिल जाएगा।

बता दें कि ऐप पर एक मोबाइल नंबर पर कम से कम चार लोगों को लिंक कर सकते हैं। इसके बाद अपने अकाउंट में जाएं और Schedule Appointment पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी पसंद का राज्य, जिला और ब्लॉक चुने और अपने जिले का पिनकोड भरकर वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं।