देश के कई शहरों में प्रट्रोल की कीमतें 100 के पार, मई महीने में छठी बार बढ़ीं कीमतें

0
20
भारत में पेट्रोल की कीमत

नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। मई महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में छठी बार बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 82.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिकने लगा है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज की गई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 93.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.25 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल प्रति लीटर 91.92 रुपये और डीजल प्रति लीटर 85.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बेंगलुरु में पेट्रोल 94.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.31 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 89.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.74 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है, तो बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 94.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 88.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज जो बढ़ोतरी की है, उसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.70 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। वहीं मध्य प्रदेश के अनूप नगर में पेट्रोल 102.40 रुपये प्रति लीटर और रीवा में 102.04 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

महाराष्ट्र के परभणी में भी पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपये के स्तर को पार कर गया है। आज यहां पेट्रोल 100.50 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के ही भोपाल में पेट्रोल प्रति लीटर 99.83 रुपये और इंदौर में पेट्रोल प्रति लीटर 99.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

माना जा रहा है कि पेट्रोल की कीमत में होने वाली अगली बढ़ोतरी के बाद इन दोनों शहरों में भी पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर जाएंगे। ऑयल कंपनियां इस साल अभी तक 32 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वही इसकी कीमत में सिर्फ चार बार मामूली कटौती की गई है।

बता दें कि इससे पहले सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी के महीने में 10 बार, फरवरी के महीने में 16 बार और 5 मई के महीने में अभी तक 6 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वहीं मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में मामूली कमी की गई थी।

दिल्ली में इस साल 7.83 प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी

2021 में अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव में किए गए बदलाव की वजह से इस साल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में अभी तक प्रति लीटर 7.83 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल की कीमत में भी इस साल अभी तक प्रति लीटर 8.24 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

2021 में 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.97 रुपये प्रति लीटर थी, जो अभी तक 7.83 रुपये की छलांग के साथ आज 91.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह 1 जनवरी को राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 74.12 रुपये प्रति लीटर थी जो अब 8.24 रुपये की तेजी के साथ 82.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

सिर्फ मई के महीने में ही 6 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी किए जाने के कारण राजधानी दिल्ली में इस महीने अभी तक पेट्रोल 1.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। जानकारों का कहना है सरकारी मार्केटिंग कंपनियां अपने संचित घाटा को पाटने के लिए मई के महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में डेढ़ से दो रुपये प्रति लीटर तक की और बढ़ोतरी कर सकती हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमत में जहां 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल के दाम भी 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इसी के साथ मंगलवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश चारो महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 91.80 रुपये, 98.12 रुपये, 93.62 रुपये और 91.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी उछलकर क्रमश: 82.36 रुपये, 89.48 रुपये, 87.25 रुपये और 85.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

तेल की कीमत बेतहाशा बढ़ोतरी से देश के इन चार शहरों श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अनूपपुर में पेट्रोल 102.40 रुपये प्रति लीटर, जबकि रीवा में पेट्रोल 102.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, परभणी में पेट्रोल 100.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।