भूपेंद्र पटेल को पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए क्या कहा सीएम बनने पर

0
19
भूपेंद्र पटेल

गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद भूपेंद्र पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। भूपेंद्र पटेल पहली बार विधायक बने हैं और अब उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। ऐसे में उनके कार्यों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की है।

भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में, मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका शानदार काम देखा है। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सीएम के रूप में अपने पांच वर्षों के दौरान, विजय रूपानी ने लोगों के अनुकूल उपाय किए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।’

मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्री कनार्टक के बासवराज बोम्मई, मध्य प्रदेश के शिवराज चौहान, गोवा के प्रमोद सावंत तथा हरियाणा के मनोहरलाल खट्टर भी मौजूद रहे।

साथ ही केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपाला, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र तोमर, दर्शना बेन जरदोश समेत पार्टी के कई अन्य केंद्रीय नेता, प्रदेश के विधायक, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे।