क्या कोरोना की तीसरी लहर दे रही है दस्तक? इन राज्यों में बढ़ाई टेंशन

0
15
भारत में कोरोना महामारी

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने की सलाह दी है। बता दें कि शुक्रवार को देश में फिर से 44 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ-साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है।

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार की टेंशन फिर से बढ़ गई है। गरुवार को केंद्रीय गृह सचिव ने महाराष्ट्र और केरल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग में होम सेक्रेटरी ने राज्यों से पूछा कि आखिर कैसे हम उन इलाकों में कोरोना पर लगाम लगा सकते हैं, जहां केस ज्यादा मिल रहे हैं।

दोनों राज्य सरकारों से उन्होंने नाइट कर्फ्यू लगाने की संभावना पर भी विचार करने को कहा है। गृह सचिव ने केरल और महाराष्ट्र सरकारों से कहा कि वे टीकाकरण के अभियान में तेजी लाएं और यदि वैक्सीन की कमी होती है तो उसकी मांग करें।

होम सेक्रेटरी ने कहा कि केंद्र सरकार आने वाले पेस्टिव सीजन के दौरान नियमों का पालन करने की नसीहत दी है। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगाएं और पेस्टिवल के दौरान भी भीड़भाड़ नहीं जुटने दें।

इन पांच राज्यों में फिर से बढ़ रहे केस

केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पर गुरुवार को 30,000 संक्रमितों की संख्या पार कर गई है। महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में औसत नए मामले (प्रति मिलियन आबादी पर) 81.9 फीसदी तक बढ़े हैं जो चिंता का विषय है।