पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की बदली फोटो, देशवासियों को दी कोरोना वैक्सीनेशन पर बधाई

0
17
पीएम मोदी ट्विटर अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की फोटो बदल दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ पूरे होने पर बधाई देते हुए अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो को बदला है।

बता दें कि 21 अक्टूबर 2021 को देश ने कोरोना के खिलाफ लगाई जा रही कोरोना वैक्सीनेशन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस एहतिहासिक रिकार्ड के लिए देशभर के तमाम नेताओं ने देश को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना टीकाकरण के मुद्दें पर बातचीत करते हुए कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है।

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का टीका अभियान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का जीता जागता उदाहरण है। वैक्सीनेशन के दौरान कोई भदेभाव नहीं हुआ है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपने नागरिकों को 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है और वो भी बिना पैसा लिए। 100 करोड़ वैक्सीन डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी।