पुडुचेरी में सियासी संकट के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी हटाई गईं, तमिलिसाई सुंदराजन को अतिरिक्त कार्यभार

0
46
किरण बेदी

नई दिल्ली। पुडुचेरी की उप-राज्‍यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है। राष्‍ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार, किरण बेदी अब पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल पद पर नहीं रहेंगी।

राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना की राज्‍यपाल तमि‍लिसाई सुंदराजन को पुडुचेरी के उप-राज्‍यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के साथ शुरू होगा। आगे जब तक उप-राज्‍यपाल पद पर कोई नियमित नियुक्‍त‍ि नहीं होती वे यह कार्यभार संभालेंगी।

उल्‍लेखनीय है कि पुडुचेरी की नारायणसामी सरकार और उप-राज्‍यपाल के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी तथा उन्‍हें पद से हटाने की मांग भी की जा रही थी। राज्‍य में हाल में राजनीतिक संकट भी पैदा हो गया है। हाल के दिनों में सत्‍ताधारी कांग्रेस से चार विधायकों ने इस्‍तीफा दिया है। वहीं मुख्‍यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार को सदन में बहुमत हासिल है।

पुडुचेरी के राज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने भारत सरकार समेत अपने तमाम साथियों का शुक्रिया अदा किया। किरण बेदी ने एक पत्र लिखकर भारत सरकार का आभार जताया। किरण बेदी ने लिखा है कि उन्होंने संवैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के कर्तव्य के तहत सभी कार्य किए। वह पूरी संतुष्टि के साथ यह कह सकती हैं कि उनके कार्यकाल में ‘राज निवास’ की टीम ने जन हित के लिए पूरी कर्मठता से काम किया।

उन्होंने लिखा, ‘मैंने संवैधानिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के कर्तव्य के लिए ही सभी कार्य किए। पुडुचेरी का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। यह अब लोगों के हाथ में है।’