केंद्र सरकार ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना केस से लड़ने के लिए अब एक और हथियार मिल गया है। देश में पहले से ही दो टीके इस्तेमाल में हैं।
देश में पहले से मौजूद टीकों की 10 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को दी जा चुकी है। देश में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर के टीके कोवैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
भारत में कोरोना के कुल संक्रमित केस 12 लाख से अधिक हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में 1 लाख से ज्यादा नए कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली जैसे पश्चिमी और उत्तरी राज्य हैं।
हैदराबाद आधारित दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पिछले सप्ताह भारत सरकार से स्पूतनिक वी के लिए मंजूरी मांगी थी। रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज से भारत में क्लीनिकल ट्रायल के लिए पार्टनरशिप की थी।
देश में अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 कोरोना केस सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 349 लोग, छत्तीसगढ़ में 122 लोग, उत्तर प्रदेश में 67 लोग, पंजाब में 59 लोग, गुजरात में 54 लोग, दिल्ली में 48 लोगों की जान गई है। संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है।