बिहार में कोरोना से हाहाकार, 35 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

0
18
बिहार में कोरोना

पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रहा है। मात्र 35 दिनों में ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है। वहीं, पिछले साल 22 मार्च को पहले कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी और 16 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 4 हजार 93 हो चुकी थी। 22 मार्च 2021 से अबतक राज्य में 1 लाख 39 हजार 937 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 25 अप्रैल 2021 तक 87,154 हो गयी है।

4 से 6 गुणा तेजी से बढ़ रहे मामले

राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चार से छह गुना अधिक तेजी से नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है। 16 अगस्त 2020 तक 2187 नए संक्रमितों की पहचान एक दिन में की गई थी। जबकि 25 अप्रैल 2021 को राज्य में 12,745 नए संक्रमित मिले। इसके पूर्व 15 अगस्त, 2020 को राज्य में 3536 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि 24 अप्रैल 2021 को राज्य में 12,359 नए कोरोना मरीज मिले।

जांच की निःशुल्क व्यवस्था

राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच की निःशुल्क व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर भी मेडिकल टीम के माध्यम से रैपिड जांच की व्यवस्था की गई।

दोनों वर्ष का आंकड़ा

वर्ष 2020 में कोरोना का हाल

तिथि          नए संक्रमित मिले
16 अगस्त   – 2187 कोरोना मरीज
15 अगस्त   – 3536 कोरोना मरीज
14 अगस्त   – 3911 कोरोना मरीज
13 अगस्त   – 3906 कोरोना मरीज
12 अगस्त   – 3741 कोरोना मरीज

वर्ष 2021 में कोरोना का हाल 

तिथि         नए संक्रमित मिले 
25 अप्रैल    – 12,795 कोरोना मरीज
24 अप्रैल    – 12,359 कोरोना मरीज
23 अप्रैल    – 12,672 कोरोना मरीज
22 अप्रैल    – 11,489 कोरोना मरीज
21 अप्रैल    – 12,222 कोरोना मरीज