केन्द्र अगले तीन दिन में राज्यों को भेजेगा 2.67 लाख टीके – स्वास्थ्य मंत्रालय

0
16
कोरोना की दवा

नई दिल्ली। देश में कोरोना से बचाव के लिए और टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों को अगले तीन दिन में 2.67 लाख टीके भेजेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को अबतक कोरोना से बचाव के लिए 21 करोड़ खुराक निशुल्क मुहैया कराई है। इनमें से राज्यों ने 19.4 करोड़ से अधिक खुराक लोगों को लगा दी है, जबकि राज्यों के पास अब भी 1.60 करोड़ खुराक बाकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2.67 लाख टीके की खुराक अगले तीन दिन में राज्यों को पहुंचाई जाएगी।

कोरोना के नए केस में राहत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 257,299 नए कोरोना केस आए और 4194 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 3,57,630 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 2.59 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 4209 संक्रमितों की जान गई थी।

21 मई तक देशभर में 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 14 लाख 58 हजार 895 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 32 करोड़ 64 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 30 लाख 70 हजार 365
  • कुल एक्टिव केस- 29 लाख 23 हजार 400
  • कुल मौत- 2 लाख 95 हजार 525