जयपुर। महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कोरोना कोहराम मचा रहा है। वहीं धीरे-धीरे दूसरे राज्य भी इसके चपेट में आने लगे हैं। बिहार, झारखंड, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में अब बड़े पैमाने पर कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान में भी कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गहलोत ने गुरुवार को खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’
बता दें कि बुधवार को ही उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। अशोक गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना होने का खतरा कम हो जाता है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,613 नए केस मिले हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 8,303 लोग ठीक हुए हैं। राजस्थान में 3 मई तक मिनी लॉकडाउन है। 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को कम से कम 15 दिन और बढ़ाने की तैयारी है।