नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में जम्मू-कश्मीर में बड़े राजनीतिक बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दावा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा बांटकर जम्मू वाले हिस्से को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जा सकता है।
नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इन चर्चाओं के बाद पाकिस्तान भड़क गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में भारत के प्रशासनिक संबंधी बदलाव पर चिंता जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में एकपक्षीय कार्रवाई करके अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के साथ बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। हाल ही में तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ बैठक में इमरान खान ने भारत के साथ बातचीत को लेकर राग उलापा था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत यदि फिर से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कर दे तो वह बातचीत के लिए तैयार हैं। हालांकि भारत सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव है जबतक कि पाकिस्तान अपने यहां से आतंकवाद को बंद नहीं करता।