कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एक पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को कंगना रनौत के जन्मदिन पर कंगना का नया लुक जारी किया। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कंगना का यह नया लुक ट्विटर पर साझा किया है।
फिल्म के इस नए लुक में कंगना एयरफोर्स की वर्दी पहने हुए मुस्कराते हुई नज़र आ रही हैं और उनके हाथ में एक कलम है। कंगना के इस नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और कंगना ने हाल ही में इस फिल्म के बीकानेर शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।
कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ एक देशभक्ति फिल्म है। यह पहला मौका होगा जब कंगना किसी फिल्म में पायलट का किरदार निभा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं। सर्वेश मेवाड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।