23 मई को 14 घंटे तक ठप रहेगी एनईएफटी सर्विस, आरबीआई करेगा टेक्निकल अपग्रेडेशन

0
16
एनईएफटी अपग्रेडेशन

नई दिल्ली। ऑनलाइन या डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों को पैसे का ट्रांजेक्शन करने में 23 मई यानी अगले रविवार के दिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगले रविवार को करीब 14 घंटे तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) की सर्विस ठप रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को एनईएफटी के टेक्निकल अपग्रेडेशन से जुड़े काम किए जाएंगे। इसी कारण शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12 बजे से लेकर रविवार दोपहर 2 बजे तक एनईएफटी की सर्विस काम नहीं करेगी। इन 14 घंटों में पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर एनईएफटी के जरिए नहीं किया जा सकेगा।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एनईएफटी के टेक्निकल अपग्रेडेशन का काम काफी लंबे समय से पेंडिंग पड़ा हुआ है। इसके कारण अब उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ने लगा है। यही कारण है कि एनईएफटी सर्विस के परफॉर्मेंस और उसकी कार्यगत गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेडेशन किया जा रहा है। ये काम 22 मई को पूरे दिन का काम खत्म होने के बाद 23 मई के जीरो आवर (ठीक रात 12 बजे) में शुरू किया जाएगा। अपग्रेडेशन का ये काम अगले 14 घंटे में पूरी तरह से पूरा कर लिया जाएगा।

आरबीआई ने स्पष्ट किया है की एनईएफटी के टेक्निकल अपग्रेडेशन के दौरान रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट (आरटीजीएस) सर्विस नॉर्मल तरीके से काम करती रहेगी। आरटीजीएस सर्विस पर एनईएफटी के टेक्निकल अपग्रेडेशन का कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में डिजिटल या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले लोग एनईएफटी के जगह आरटीजीएस के विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आरबीआई इससे पहले पिछले महीने 18 अप्रैल को ही आरटीजीएस का भी टेक्निकल अपग्रेडेशन कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि एनईएफटी पूरे देश में इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए किसी भी बैंक के अकाउंट से अकाउंट होल्डर दूसरे बैंक के किसी भी अकाउंट में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करके पैसा ट्रांसफर कर सकता है। ये ट्रांसफर अपने ही किसी दूसरे खाते में भी किया जा सकता है और किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में भी किया जा सकता है। पैसे का ये ट्रांसफर पूरे देश में किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में किया जा सकता है।

आरबीआई ने अपने बयान में देश भर के बैंक के ग्राहकों से अपील की है कि वे एनईएफटी से जुड़े अपने सभी ट्रांजेक्शन शनिवार रात 12 बजे के पहले निपटा लें या फिर अगले 14 घंटे तक आरटीजीएस के सहारे अपना डिजिटल ट्रांजेक्शन करें। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को भी अपने ग्राहकों को इस बारे में समय रहते सूचित करने का निर्देश दिया है।