जल्द ही सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, केंद्र सरकार कर रही है राज्यों से बात

0
30
पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को मोदी सरकार राहत देने का विचार कर रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। बता दें कि कुछ शहरों में इस समय पेट्रोल की कीमत 100 रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

खबर है कि वित्त मंत्रालय पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की योजना बना रहा है। हालांकि पिछले तीन दिनों में तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

खबर है कि मार्च के 15 तारीख तक सरकार की तरफ से टैक्ट घटाने का फैसला लिया जा सकता है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस पर जल्द ही फैसला ले सकती है। बता दें कि पिछले 10 महीनों में तेल की कीमतों में दोगुना वृद्धि हुई है।

देश में इस समय पेट्रोल की औसत कीमत 92 रुपए है। कुछ शहरों में यह आंकड़ा 100 के पार हो चुकी है। ऐसे में सरकार एक्साइज ड्यूटी को घटा सकती है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार वैट लगाती है।

सोमवार को सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दोगुना टैक्स लगता है।