कनाडा में इंडो कैनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसीसी) ने 80 ऑड कम्यूनिटी बॉडीज के साथ मिलकर ‘ऑक्सीजन फॉर इंडिया’ मैराथन की शुरुआत की है। इसके जरिए 2 मिलियन डॉलर एकत्रित कर भारत को ऑक्सीजन के उपकरण भेजे जाएंगे। इसके अलावा ओंटोरियो की ओर से घोषणा की गई है कि वह कोरोना से जूझ रहे भारत को 2,000 वेंटिलेटर उपलब्ध कराएगा।
मैराथन के पहले सत्र में रविवार को लगभग 500000 डॉलर एकत्रित किए गए। इस मैराथन का आयोजन 4 हफ्तों तक हर रविवार को 3 घंटों के लिए किया जाएगा। 50,000 डॉलर का सबसे बड़ा योगदान कनाडा के मूल निवासी या स्वदेशी मेटिस लोगों की ओर से किया गया है।
मैनीटोबा मेटिस फडरेशन के अध्यक्ष डेविड चारट्रेंड ने बताया कि भले ही हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हैं लेकिन हम भारत के साथ समानता रखते हैं। जरूरत के समय में भारत हमारे साथ था और अब हमारा समय है कि हम भारत की मदद करें। हम आईसीसीसी को 500000 डॉलर दान में दे रहे हैं और जरूरत प़ड़ने पर आगे भी मदद करेंगे।
आईसीसीसी के अध्यक्ष विजय थॉमस ने बताया कि उनका उद्देश्य न केवल 1.6 मिलियन भारतीय कनाडाई समुदाय से दान एकत्रित करना है बल्कि पूरे कनाडा के व्यवसायियों और शहरों से भी दान प्राप्त करना है। इस राशि का प्रयोग भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और जेनरेटर्स भेजने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वायरस की चपेट में आने से पहले ऑक्सीजन टियर 2 और 3 शहरों और कस्बों तक पहुंचे इससे पहले कि स्थिति खराब हो जाए।
ओटांरियो के प्रीमियर डोउग फोर्ड, व्यापारी, मेडिकल प्रोफेशनल्स और शीर्ष नेता इस मैराथन में भाग लेने के लिए आगे आए हैं। फोर्ड ने बताया कि 2000 अन्य वेंटिलेटर भारत को भेजे गए हैं। इसके अलावा 3,000 पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। एयर कनाडा के विमान ने भारत तक मदद भेजी है और मंगलवार तक यह भारत पहुंच जाएगी।