21 सालों का इंतजार हुआ खत्म – Tokyo Olympics में Silver के साथ खुला भारत का खाता

0
13
मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) के पहले ही दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। मणिपुर की मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग की 49 किलो कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास बनाया है। मीराबाई चानू को पदक जीतते देख उनके गांव में लोग खुशी से झूम उठे।

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली वेटलिफ्टर बन चुकी हैं। उन्होंने क्लीन और जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने मीराबाई को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘तोक्यो 2020 की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन पर देश उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘पहले दिन देश को पहला मेडल दिलाने पर मीराबाई चानू को बधाई। भारत को अपनी बेटी पर गर्व है।’

सिल्वर जीतने के बाद मीराबाई ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता। पूरा देश मुझे देख रहा था और उनकी मुझसे उम्मीदें थीं लेकिन मैं अपना बेस्ट देने के लिए ठान ली थी। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी।’

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया गर्व का पल

अमित शाह ने मीराबाई के परिवार और दोस्तों के इस जश्न का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘कितना गर्व का क्षण है। हर भारतीय मीराबाई चानू की ओलंपिक खेलों में इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी मना रहा है। आइए मिलकर भारत के लिए चीयर करें।’

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित किया है। आज तोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू जी ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है।’