कश्मीर में हथियार उठाने वालों से बोलीं महबूबा, मारे जाओगे, कुछ हासिल नहीं होगा

0
73
महबूबा की युवाओं से अपील

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में भटके हुए युवाओं से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्होंने राह भटककर आतंकवाद का रास्ता अपनाने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि गोली की भाषा कोई नहीं समझेगा और वे मारे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हिंसा के रास्ते कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। वहीं महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की भी मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी हथियार की भाषा नहीं समझेगा। यदि आप अपना नजरिया शांतिपूर्वक रखते हैं तो दुनिया आपको सुनेगी। यदि आप बंदूक की भाषा बोलेंगे तो आप मारे जाओगे, आपको कुछ हासिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील करती हूं कि हथियार छोड़ दें और बातचीत करें। उन्हें एक दिन सुनना पड़ेगा। महबूबा ने 370 को लेकर कहा कि हम अपने देश से वह वापस करने की मांग करते हैं जो हमसे छीन लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि आप जम्मू-कश्मीर के लोगों को चाहते हैं तो आपको हमारा सम्मान बहाल करना होगा। कोई दूसरा रास्ता नहीं है। यह मैं अपने देश से कहती हूं। जब मैं कहती हूं तो बीजेपी गुस्सा क्यों हो जाती है? क्या मैं पाकिस्तान से मांगूंगी?