कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। जाँच एजेंसी ने ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा और साली मेनका गंभीर से पूछताछ के लिए आने को कहा है।
सोमवार को जाँच एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी की साली से पूछताछ की। सीबीआई ने मेनका गंभीर से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के लिए सीबीआई मेनका गंभीर के घर गई थी। मेनका पर भी कोयला तस्करी का आरोप है। वहीं इस संबंध में अभिषेक की पत्नी रुजिरा ने एजेंसी से 24 घंटे का समय मांगा है।
इससे पहले सीबीआई ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल नेता अभीषेक बनर्जी के घर पहुंची। यहां पर अभिषेक की पत्नी को नोटिस दिया गया और सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया।
नोटिस के बाद अभिषेक की पत्नी ने 24 घंटे का समय मांगा था। रुजिरा जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए मंगलवार को जा सकती है।