मन की बात: पीएम मोदी बोले- चुनौती कितनी भी हो, देश ने मजबूती से इसका मुकाबला किया

0
20
मन की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। मन की बात में पीएम मोदी ने देश में कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन के हालात पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि देश में जितनी बड़ी चुनौती आई है लोगों ने उसका मजबूती से मुकाबला किया है।

सेना की तारीफ की

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सेना के कार्यों की सराहना की। उन्होंने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के अलावा सेना, एयरफोर्स और नौसेना के योगदान का जिक्र भी किया। चर्चा के दौरान उन्होंने हिंडन एयर बेस पर तैनात ग्रुप कैप्टन ए के पटनायक से बात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

फ्रंट लाइन योद्धाओं से चर्चा

कोरोना से जारी लड़ाई का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने रेलवे की एक महिला चालक के बात करते हुए कहा कि महिलाओं ने भी आपदा में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने देश को कोरोना से लड़ने की ताकत दी है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दिल्ली में एक संस्थान की प्रयोगशाला में तैनात लैब टेक्नीशियन प्रकाश के अनुभवों से देश के लोगों को अवगत कराया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में हजारों टेस्टिंग लैब में कोरोना की जांच हो रही है। एक दिन में लाखों मरीजों की जांच हो रही है। ऐसे में उन्होंने चौबीसों घंटे काम करने वाले लैब टेक्नीशियंस का आभार भी जताया।

सरसों के लिए एमएसपी से ज्यादा भाव मिला

पीएम मोदी ने किसानों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस महामारी में भी हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है। किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया, तो इस बार देश ने रिकॉर्ड फसल खरीदी भी की है । इस बार कई जगहों पर तो सरसों के लिए किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिला है। किसान-रेल अब तक करीब -करीब 2 लाख टन उपज का परिवहन कर चुकी है। अब किसान बहुत कम कीमत पर फल, सब्जियां, अनाज, देश के दूसरे सुदूर हिस्सों में भेज पा रहा है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपदा की इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है। उसके लिए मैं आदरपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूं।