ममता बनर्जी के भतीजे ने दी अमित शाह को चुनौती, कहा- जल्द ही त्रिपुरा में उनकी सरकार बनेगी

0
20
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हमें ईडी और सीबीआई से डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम उनसे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इससे हमारा हौंसला कम नहीं हुआ है बल्कि और मजबूत हुआ है।

कोलकाता में शनिवार को बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि ‘किसी मां के लाल में हिम्मत है तो हमें रोककर दिखाओ। ये बंगाल की मिट्टी है। यहां राम कृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जैसी हस्तियां पैदा हुई हैं।’

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वे त्रिपुरा को बीजेपी से छीन लेंगे। उन्होंने डेढ़ साल के अंदर सरकार बनाने की भी बात कही। अभिषेक ने कहा कि अगले डेढ़ साल के अंदर त्रिपुरा में टीएमसी (TMC) की सरकार होगी। यहां पर द्वारे गुंडा नहीं बल्कि द्वारे सरकार होगी।

टीएमसी नेता ने कहा कि बंगाल में बहुत समय से द्वारे सरकार चल रही है। PM, बीजेपी और कांग्रेस के नेता बंगाल में आकर ऐसे सरकारी आयोजन कैंप देख सकते हैं। हम उन्हें पूरी सुविधा देंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी को बहुमत मिला है। टीएमसी फिर से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई है। वहीं बीजेपी पहली बार राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है। बीजेपी राज्य में लगातार टीएमसी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रही है।