आम आदमी को फिर लगा झटका, अबतक 200 रुपए महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

0
38
एलपीजी गैस

नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। अब आम आदमी की रसोई पर बड़ा झटका लगा है। अबतक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में उछाल आया है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG cylinder की कीमत बढ़ाया गया है। बता दें कि इससे पहले फरवरी में 4 तारीख को 25 रुपए, 14 तारीख को 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। 25 फरवरी को इसमें 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।

फरवरी महीने में रसोई गैस के दामों में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई। पिछले एक महीने में कीमत में चौथी बार तेजी आई है और अब तक 125 रुपए बढ़ गए हैं। सिर्फ तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, दिसंबर 2020 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इस प्रकार अबतक LPG Cylinder के दामों में करीब 200 रुपए तक का इजाफा हुआ है।

चार महानगरों में क्या है लेटेस्ट प्राइस

दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए
मुंबई में नई कीमत 819 रुपए
कोलकाता में 845.50 रुपए
चेन्नई में 835 रुपए