कुलभूषण जाधव अब कर सकेंगे सजा के खिलाफ अपील, ICJ के आगे झुका पाकिस्तान

0
16
कुलभूषण जाधव

कुलभूषण मामले में आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले (समीक्षा और पुनर्विचार) अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है। इसके तहत अब कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिली सजा के खिलाफ किसी भी हाईकोर्ट में अपील की इजाजत होगी।

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले के संबंध में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने एक विधेयक पास किया।

बता दें कि कुलभूषण जाधव साल 2016 से ही पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा किया था। भारत सरकार ने हमेशा यह कहा है कि कुलभूषण जाधव पूर्व नेवी ऑफिसर थे।

भारत सरकार ने कहा था कि कुलभूषण ईरान में एक बिजनस डील के लिए गए थे। वहीं से उनका अपहरण हुआ और फिर उन्हें पाकिस्तान आर्मी के हवाले कर दिया गया था।