बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भरी हुंकार, रोड शो कर टीएमसी को दिखाई ताकत

0
141

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरम हो गया है। शनिवार को भाजपा ने परिवर्तन रैली की शुरुआत की। नादिया के नवद्वीप से भाजपा की पहली यात्रा आरंभ हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा में आयोजित एक रैली में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में प्रधानमंत्री किसान निधि को लागू नहीं होने दिया। पर अब कह रही हैं कि वे इसे लागू करेंगी।

उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ममता जी अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत। रैली को संबोधित करने के बाद नड्डा ने किसानों के साथ खाना भी खाया। मालदा के रोड शो में भारी भीड़ जुटी हुई है।

नड्डा ने कहा, ‘ममता जी ने अपने ईगो, अभिमान के कारण मोदीजी की कई योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने दिया। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि से वंचित रखा। अब कह रही हैं कि इन योजनाओं को लागू करूंगी। अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत।’

अब तो बंगाल में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। उन्हें इन नारों पर गुस्सा क्यों आता है? किसानों की सेवा की होती तो ममता जी ये दिन नहीं देखने पड़ते। बंगाल विकास में 24वें स्थान पर खड़ा है। सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, अनाज के स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है। मेरा आपसे निवेदन है- ममता जी को टाटा करें। बंगाल की जनता ने उन्हें भाइपो यानी नमस्ते करने का मन बना लिया है।

बता दें कि भाजपा पूरे राज्य में ऐसी 5 रथयात्राएं निकालेगी। इस अभियान को भाजपा ने परिवर्तन यात्रा नाम दिया है। इसकी शुरुआत के लिए नवद्वीप को चुना गया है।